संयुक्त राष्ट्र, 23 जून . Pakistan ने ईरान के मुद्दे पर अमेरिका को बड़ा झटका दे दिया है. President डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाल ही में Pakistan के सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर की मुलाकात हुई थी. ये मानते हुए कि Pakistan में वास्तविक सत्ता सेना के पास है, डोनाल्ड ट्रंप ने Wednesday को मुनीर की व्हाइट हाउस में मेजबानी की. वाशिंगटन में असीम मुनीर के लिए जबरदस्त बंदोबस्त किए गए थे. इससे इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच नजदीकियां बढ़ने की अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि Pakistan ने ईरान के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में अमेरिका के खिलाफ जाकर चीन और रूस का साथ दिया है.
संयुक्त राष्ट्र में Pakistan के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने Sunday को ईरान पर हुई आपात बैठक में कहा कि इस्लामाबाद “ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका की ओर से किए गए हमलों की कड़ी निंदा करता है.” अहमद ने बताया कि Pakistan अपने मित्र चीन और सहयोगी रूस के साथ मिलकर सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव का मसौदा प्रसारित कर रहा है ताकि इसे अपनाया जा सके.”
यह आपात बैठक ईरान के अनुरोध पर बुलाई गई थी. अमेरिका की ओर से उसकी तीन परमाणु साइटों पर बमबारी के बाद ये बैठक हुई.
अहमद ने कहा कि सुरक्षा परिषद को “13 जून से ईरान पर किए गए हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए और उन्हें खारिज करना चाहिए, क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन हैं.”
उन्होंने कहा कि ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फाहान स्थित परमाणु केंद्रों पर हालिया हमले अमेरिका की ओर से किए गए हैं. अहमद ने कहा, “परिषद को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की ओर से संरक्षित परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमलों की निंदा करनी चाहिए, जो सुरक्षा परिषद और आईएईए के प्रस्तावों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन करते हैं.”
अहमद ने कहा, “हम इजरायल के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हम चीन और रूस के साथ मिलकर ईरान के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं.”
–
डीसीएच/केआर