जम्मू, 11 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने समझौते का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सेना की ओर से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी बंद हुई.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर को सीमा पार से अखनूर इलाके में गोलीबारी की घटना हुई, जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान घायल हो गया है.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना हाई अलर्ट पर है. सुरक्षाबलों की टीम बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रही है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके अलावा डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान 18 सितंबर को होगा.
वहीं, जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होगा.
ज्ञात हो कि जम्मू डिवीजन के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में पिछले दो से तीन महीनों के दौरान सेना, सुरक्षाबलों और नागरिकों पर आतंकवादी हमले दर्ज किए गए हैं. इन हमलों के बाद सेना ने कई जिलों में 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है.
–
एफएम/एफजेड