सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया, महाराष्ट्र मंत्री ने बताया हास्यास्पद

रत्नागिरी, 27 अक्टूबर . Bollywood स्टार सलमान खान को Pakistan ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया है. Pakistan Government का फैसला सलमान के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था.

वहीं, Actor सलमान खान को Pakistan Government द्वारा ‘आतंकवादी’ घोषित किए जाने पर मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि सलमान खान न केवल India में, बल्कि दुनिया भर में एक प्रसिद्ध और सम्मानित हस्ती हैं. उनके घर में भगवान गणेश की पूजा भारतीय परंपरा के अनुसार की जाती है.

दरअसल, यह Pakistan का अपना ही मजाक उड़ाना है. यह सब विशुद्ध रूप से Political उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाक Government ने एक्टर सलमान खान को आतंकवाद-रोधी अधिनियम (1997) की चौथी अनुसूची में रखा है. इस सूची में उन लोगों को रखा जाता है, जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का शक होता है.

चौथी सूची में शामिल होने का मतलब यह है कि अब सलमान खान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. यहां तक कि उनकी Pakistan यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

दरअसल, यह फैसला सलमान खान के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 में दिए बयान के बाद आया है. शाहरुख खान और आमिर खान के साथ शामिल हुए सलमान ने इस दौरान बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था. सलमान के इस बयान से Pakistan को मिर्ची लग गई है.

इससे पहले एक्टर सलमान खान ने Actor सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सलमान खान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी और सतीश शाह की एक पुरानी फिल्म की तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था, आपने अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. सतीश जी, आपकी कमी खलेगी.”

बता दें कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स Mumbai में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे. हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की उनकी योजना विफल रही.

इस साल के अप्रैल महीने में Actor सलमान खान को धमकी मिली थी. वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर भेजे गए मैसेज में सलमान की गाड़ी को बम से उड़ाने के अलावा घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी गई थी.

एमएस/डीकेपी