Dubai , 17 सितंबर . Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को यूएई के खिलाफ आगामी एशिया कप मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले अधिकारियों में बदलाव के लिए मना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं.
आईसीसी ने यह कदम हाल ही में India के साथ हुए मुकाबले के दौरान पाइक्रॉफ्ट और Pakistanी टीम से जुड़े ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद उठाया है, जिस घटना ने social media पर बहस छेड़ दी थी.
पहले आईसीसी ने इस विवाद को कमतर आंका और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया था, लेकिन हाल ही में दोनों पक्षों के बीच समझौते के संकेत मिले हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिचर्डसन एक अनुभवी आईसीसी मैच रेफरी हैं, जिन्होंने कई हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की.
हालांकि, इस घटनाक्रम के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. यह पाइक्रॉफ्ट के मामले को संभालने के तरीके पर पीसीबी की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद एक समझौते के रूप में प्रतीत होता है. Tuesday को Pakistan ने यूएई के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी थी.
सूत्रों के अनुसार, रिचर्डसन Pakistan और यूएई के बीच मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि यह बदलाव सिर्फ इसी मैच तक सीमित है या टूर्नामेंट के बाकी मैचों तक लागू रहेगा.
पीसीबी ने दावा किया था कि ‘हैंडशेक विवाद’ ने ड्रेसिंग रूम के मामले को अशांत कर दिया. इससे खिलाड़ियों का अनावश्यक रूप से ध्यान भटका है. हालांकि, आईसीसी पाइक्रॉफ्ट के पक्ष में था, लेकिन अधिकारियों ने कथित तौर पर सौहार्द बनाए रखने और आगे के विवाद से बचने के लिए इस बदलाव पर सहमति जताई गई है.
पीसीबी ने आईसीसी को धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को मैच से नहीं हटाया गया, तो वह अपने अगले मुकाबले का बहिष्कार करेगा.
Pakistan को सुपर 4 में पहुंचने के लिए Wednesday को यूएई के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच को जीतने वाली टीम ही अगले दौर में पहुंच सकती है.
–
आरएसजी