![]()
New Delhi, 24 नवंबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध से जुड़े बयान ने Political और सामरिक चर्चा को तेज कर दिया है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मेजर जनरल (सेवानिवृत) ध्रुव कटोच ने इसे बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि Pakistan की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भविष्य में बड़े भू-Political बदलाव संभव हैं.
उनका मानना है कि यदि Pakistan आंतरिक संकटों से टूटता है, तो सिंध प्रांत का India में शामिल होना स्वाभाविक परिणाम हो सकता है.
से बातचीत में ध्रुव कटोच ने कहा, “मुझे लगता है कि रक्षा मंत्री द्वारा किया गया यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें दो बड़ी बातें शामिल हैं. पहली यह कि Pakistan इस समय अंदर से बुरी तरह बिखर रहा है. यदि यह स्थिति इसी तरह जारी रहती है, तो Pakistan के कई हिस्सों में विभाजन की संभावना बढ़ सकती है. यदि Pakistan कई टुकड़ों में बंटा, तो यह पूरी तरह संभव है कि सिंध प्रांत India में शामिल हो जाए.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि India सिंध के लिए युद्ध नहीं करेगा, बल्कि यह पूरी प्रक्रिया Pakistan के अंदरूनी संघर्षों से उत्पन्न होगी.
उनके अनुसार, Pakistan में आंतरिक अस्थिरता और बढ़ते विरोधों के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्र भी अलग होने की दिशा में जा सकते हैं और यदि ऐसा हुआ, तो सिंध भी उस मार्ग पर चलेगा.
जनरल कटोच ने कहा, “यदि भविष्य में ऐसी स्थिति आती है कि सिंध अलग हो जाता है, तो India उसका स्वागत करेगा. सिंध तो हमारे राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का भी हिस्सा है. इसलिए यदि इतिहास दोबारा खुद को दोहराता है और सिंध India से जुड़ने का मार्ग चुनता है, तो यह हमारी भावनात्मक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा.”
उन्होंने कहा कि पूरा मामला Pakistan की आंतरिक स्थिरता पर निर्भर करेगा. जब कोई देश खुद अंदर से टूटता है, तब बाहरी ताकतें नहीं, बल्कि अपने ही हालात उसे विभाजन की ओर ले जाते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि समय आने पर सिंध India का हिस्सा बन सकता है, जिसके बाद यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया.
–
वीकेयू/एबीएम