पाक विदेश मंत्री ने फिर अलापा कश्मीर का राग, अपनी मांग को बताया ‘न्यायसंगत’

New Delhi, 14 अगस्त . Pakistan के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उप Prime Minister और विदेश मंत्री इशाक डार ने फिर से कश्मीर राग अलापा. इशाक डार ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर Pakistan का रूख न्यायसंगत और स्पष्ट है.

Pakistanी विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा, “मैं Pakistan के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं. हम कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के दूरदर्शी नेतृत्व और Pakistan आंदोलन के कार्यकर्ताओं के अनगिनत बलिदानों का सम्मान करते हैं, जिनके संकल्प ने हमारी मातृभूमि की रक्षा की.”

उन्होंने कहा, “आजादी विरासत में नहीं मिलती. इसे अर्जित और संरक्षित किया जाता है. Pakistan सिर्फ एक जमीन नहीं है. यह एक स्थायी विचार, एक पवित्र वादा और एक साझा कर्तव्य है.”

विदेश मंत्री ने कहा, “हमने पिछले 78 वर्षों में बुनियादी ढांचे में सुधार किया है, आईटी, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आर्थिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. वैश्विक आयोजनों की मेजबानी में भी सफल रहे हैं. Pakistan 25 करोड़ से ज्यादा लोगों के एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है.”

इशाक डार ने क्षेत्रीय सुरक्षा पर Pakistan के रुख पर कहा, “Pakistan ने सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. India की गैरकानूनी कार्रवाइयों पर हमारी सैद्धांतिक और मजबूत प्रतिक्रिया ने नैतिक और Political जीत हासिल की. सैन्य तैयारी, कूटनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय एकता के माध्यम से हमने वैश्विक शांति बनाए रखते हुए अपने हितों की रक्षा करने का संकल्प प्रदर्शित किया है.”

Pakistanी उप Prime Minister इशाक डार कश्मीर मुद्दे पर बोलने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, “कश्मीर मुद्दा न्यायसंगत है, वहां लोगों के अधिकार अविभाज्य हैं, और न्याय मिलने तक उनके संघर्ष के लिए Pakistan का समर्थन अटूट है.”

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-Pakistan के रिश्ते सामान्य नहीं हैं. इस हमले में Pakistanी आतंकी संगठन का हाथ सामने आया था. इसके बावजूद Pakistanी उप Prime Minister ने इस घटना के जिम्मेवारों को दोषी ठहराने और ऐसे संगठनों को समाप्त करने के बजाय India के साथ संघर्ष में अपनी सेना की भूमिका की तारीफ की.

पीएके/केआर