इस्लामाबाद, 7 अगस्त . Pakistan के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इस सप्ताह एक बार फिर अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. Pakistanी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह वहां अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे.
‘डॉन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह दौरा अमेरिकी सेंट्रल कमांड प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला की जुलाई में Pakistan यात्रा के बाद हो रहा है. उस दौरान जनरल कुरिल्ला को Pakistan Government द्वारा ‘निशान-ए-इम्तियाज़ (सैन्य)’ से सम्मानित किया गया था.
यह आसिम मुनीर का अमेरिका का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह जून में वॉशिंगटन गए थे, जहां अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया था.
हालांकि Pakistan सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर या अमेरिका में Pakistan दूतावास की ओर से इस दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पहले के एक बयान में मुनीर ने संकेत दिया था कि वह फिर अमेरिका जा सकते हैं.
जून के दौरे के दौरान मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी President के साथ व्यापक बातचीत की थी, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल थे. इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मध्य पूर्व मामलों के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ भी शामिल थे.
मुनीर के साथ Pakistan की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक भी मौजूद थे. आईएसपीआर के अनुसार, यह बैठक एक घंटे के लिए निर्धारित थी, लेकिन यह दो घंटे से अधिक चली, जो दोनों पक्षों के बीच बातचीत की गहराई को दर्शाती है.
हालांकि, मुनीर की अमेरिका यात्रा उस समय विवादों में आ गई थी जब वॉशिंगटन में प्रवासी Pakistanी और पूर्व Prime Minister इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान मुनीर पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए गए और उन्हें “Pakistanियों का कातिल” तथा “इस्लामाबाद का कातिल” जैसे नारों से निशाना बनाया गया. social media पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक प्रदर्शनकारी उन्हें “गीदड़, गीदड़, गीदड़” कहकर पुकारता नजर आया.
–
डीएससी/