पहलगाम के दोषियों को मार देनी चाहिए गोली, हम सब सरकार के साथ : अबू आजमी

मुंबई, 25 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पहलगाम हमले को लेकर सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत आतंकियों की कमर तोड़कर रहेगा. उनके इस बयान का महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने समर्थन किया है. सपा नेता ने कहा कि भारत का एक-एक शख्स चाहता है कि आतंकवादियों को खत्म किया जाए.

सपा विधायक अबू आजमी ने से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सही बात कही है और मैं उनके बयान से सहमत हूं. भारत का एक-एक नागरिक चाहता है कि आतंकवादियों को खत्म किया जाए और उनके जो भी आका हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. आतंकियों का उद्देश्य भारत के विकास में अड़चन पैदा करना है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गोली मार देनी चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कश्मीर के मुसलमानों को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने हमले के समय हिंदू भाइयों को बचाया और इस्लाम भी यही सिखाता है कि एक-दूसरे की मदद की जाए. जो आतंकवादी खुद को मुसलमान बताते हैं, वे मुस्लिमों के नाम पर कलंक हैं.”

अबू आजमी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के धर्म और अधर्म की लड़ाई वाले बयान पर कहा, “कुछ समय पहले मुंबई के अंदर एक चलती ट्रेन में एक अधिकारी ने गोली चलाई और उसने मुसलमानों को चुन-चुनकर मारा था, जबकि गोली चलाने वाला अधिकारी हिंदू था. देश के अंदर मुसलमानों को दाढ़ी देखकर मारा जा रहा है. उनसे कहा जाता है कि अगर इस देश में रहना है तो उन्हें ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ बोलना होगा. मगर, मैं इतना ही कहूंगा कि जो भी देश के अंदर हो रहा है, वह गलत है. धर्म के नाम पर ऐसी दरिंदगी नहीं होनी चाहिए और जो गलत है, उसे गलत ही कहा जाएगा.”

अबू आजमी ने आगे कहा, “हमारा यही कहना है कि हम सब हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को एक साथ रहना चाहिए. एक साथ रहेंगे तो हमारी ताकत दिखेगी, लेकिन वे (मोहन भागवत) कहेंगे कि सिर्फ हिंदू एकजुट रहें और मुसलमानों को अलग कर देंगे तो यह बिल्कुल नहीं होगा, सभी को एक साथ रखिए. जब हम एक साथ चलते हैं तो हिंदुस्तान साथ चलता है.”

सपा नेता ने राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर कहा, “इंसानियत के नाते वहां सभी को जाना चाहिए और लोगों से मिलकर सच्चाई का पता लगाना चाहिए. साथ ही सरकार को पहलगाम के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उनके (राहुल गांधी) दौरे को राजनीतिक स्टंट नहीं बोलना चाहिए.”

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग में उद्धव ठाकरे के शामिल नहीं होने के सवाल पर अबू आजमी ने कहा, “वे इस मीटिंग में क्यों नहीं गए, यह बात तो उनके नेता ही बता सकते हैं. मगर, इस मुद्दे पर सभी को सरकार के साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए और किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए.”

भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ कई समझौतों को रद्द किए जाने के निर्णय को सपा नेता ने सही ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं होती हैं तो पाकिस्तान के साथ संबंध को खत्म कर देना चाहिए और बातचीत से मसला हल नहीं होता तो ऐसे में रिश्ता तोड़ देना चाहिए.

एफएम/केआर