बालासोर, 29 जुलाई . पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जवान प्रशांत शतपथी की पत्नी प्रियदर्शिनी आचार्य ने भारतीय सेना के ऑपरेशन महादेव की प्रशंसा की है. Monday को हुए इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.
समाचार एजेंसी से बातचीत में प्रियदर्शिनी ने कहा, “मैं ऑपरेशन के नतीजे से बहुत खुश हूं. भारतीय सेना ने शानदार और तेजी से कार्रवाई की. मैं उन्हें दिल से बधाई देती हूं. सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.”
प्रियदर्शिनी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियान के सभी जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई तब तक चलनी चाहिए, जब तक आखिरी आतंकवादी का खात्मा न हो जाए.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में Monday को सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सेना के जवानों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ लिडवास में हुई, जहां सेना ने आतंकियों की घेराबंदी कर उन्हें मार गिराया.
ऑपरेशन के संबंध में सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ऑपरेशन महादेव: लिडवास इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ है और ऑपरेशन जारी है.
इसके कुछ समय बाद एक अन्य पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली. मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
‘ऑपरेशन महादेव’ को हाल के समय में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है. यह ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं.
–
एसएचके/केआर