लखनऊ, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता है. उनका मकसद लोगों में डर पैदा करना होता है. सरकार को ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं, सरकार को ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. आतंकियों का मकसद डर पैदा करना, देश-प्रदेश के कारोबार को रोकना, लोगों को तकलीफ पहुंचाना है. इस घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है. हमारे राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से सुझाव रखेंगे.”
उन्होंने कहा, “आज के दिन सपा कार्यालय में यूपी और उत्तराखंड के पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी साहब का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर उनके साथी करना चाहते थे. लेकिन, कश्मीर में हुई घटना के बाद हमने कार्यक्रम को छोटा कर दिया. जो घटना हुई है, वह बहुत दुखद है, पर्यटक शहीद हुए हैं. जो घटना के वीडियो आ रहे हैं, सोशल मीडिया और अन्य मीडिया के माध्यम से जो भी वीडियो आ रहे हैं, ये बहुत गंभीर मुद्दा है, इसलिए समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हिस्सा लेंगे और समाजवादी पार्टी का पक्ष रखेंगे.”
सपा प्रमुख ने आगे कहा, “इस घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है. किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को ऐसी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये देश का सवाल है. यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज या वो न्यूज जो हमारी सिक्योरिटी को थ्रेट पहुंचाए, उसे रोका जाए. भारत सरकार ने जो कठोर फैसले लिए हैं, हम उनके पक्ष में हैं, इससे भी कठोर फैसले अगर ले सकती है सरकार तो उसे लेना चाहिए.”
उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर के पक्ष में देश के युवा नहीं हैं.
–
एसके/एबीएम