नई दिल्ली, 23 अप्रैल . आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे. यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए होगा.
सूत्रों के अनुसार, मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. यह मैच बुधवार शाम को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसके अलावा, मैच के दौरान स्टेडियम में चीयरलीडर्स मौजूद नहीं होंगी और मैच खत्म होने के बाद होने वाला आतिशबाजी शो भी इस बार नहीं होगा.
मंगलवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब छह किलोमीटर दूर बसे सुंदर बैसरन घाटी में आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों शामिल थे. कई लोग घायल भी हुए हैं. यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है.
यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है. इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है और कई देशों के नेताओं, क्रिकेट जगत के सितारों और अन्य क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
अगर मैच की बात करें, तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है. अगर वे यह मैच जीतते हैं, तो वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 10 अंकों पर पहुंच जाएंगे और अंक तालिका में ऊपर बढ़ सकेंगे.
वहीं अगर पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल करती है, तो वे राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ सकते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब मुंबई इंडियंस ने 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स को चार विकेट से हराया था.
–
एएस/