ओवैसी ने इजरायल को भारतीय श्रमिकों का ‘निर्यात’ रोकने की मांग की

हैदराबाद, 12 अप्रैल . एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से इजरायल को भारतीय श्रमिकों का ‘निर्यात’ बंद करने और जो पहले से वहां फंसे हैं उन्हें वापस लाने की मांग की.

हैदराबाद के सांसद ने भारतीयों को इजरायल न जाने की सरकार की एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह मांग की.

उन्होंने एक्स पर पूछा, “मोदी सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीयों से इजरायल न जाने को कहा गया है. फिर भारत भारतीयों को इजराइल क्यों भेज रहा है? यदि यह सुरक्षित नहीं है, तो भारतीयों को मौत के मुंह में क्यों भेजा जा रहा है? क्या (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी उनकी सुरक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी ले रहे हैं?”

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ने कहा कि इज़रायल “नरसंहार करने के क्रम में है और उसे गरीब भारतीयों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है”.

उन्होंने पोस्ट किया, “भारतीय कामगारों का निर्यात तुरंत रोका जाना चाहिए और जो पहले से वहां हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए.”

एक अन्य पोस्ट में ओवैसी ने दावा किया कि चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी को नजरअंदाज तथा उनके अनुरोध को खारिज कर दिया, और पूछा कि वह देश को यह क्यों नहीं बताते कि सीमा पर “लंबे समय से स्थिति” क्या है.

एकेजे/