ओवैसी का बिहार आना बड़ी बात नहीं, पीएम मोदी परेशान हैं इसलिए यहां आए हैं : मुकेश सहनी

पटना, 25 मई . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार आगमन और उन पर गिरिराज सिंह की टिप्पणी को लेकर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया आई है. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है, लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. सबको चुनाव-प्रचार करने का हक है, कोई आए-जाए इसमें डिबेट करने की क्या बात है.

उन्होंने कहा कि ओवैसी बिहार में आए हैं तो कौन सी बड़ी बात है. अच्छी बात है, वो आए हैं अपनी पार्टी के लिए प्रचार करें तो इसमें आपत्ति किस बात की है.

गिरिराज सिंह ने ओवैसी के बिहार आने पर कहा था कि ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. जो ओवैसी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित नहीं होते हैं, जिनका भाई ये कहता है कि 15 मिनट में हम हिंदुओं को भारत से साफ कर देंगे, उस ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए.

छठे चरण के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी वोटिंग हो रही है. सब कोई मतदान कर रहा है. कहीं-कहीं पर वोट का बहिष्कार किया गया है. मैं पदाधिकारियों से आग्रह करूंगा कि लोगों की समस्याओं को सुनें और उसे दूर करें. लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है वोट डालने का, अगर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया तो कोई न कोई समस्या जरूर रही होगी. जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें.

पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी परेशान हो चुके हैं. उन्हें दिख रहा है कि बिहार में वह बहुत पीछे हैं और यहां उनका कुछ नहीं होना है. वह तमाम कोशिशें कर रहे हैं ताकि उनकी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलें.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पसीना बहा रहे हैं, वह कितना भी पसीना बहा लें, बिहार के बेरोजगार युवाओं ने कह दिया है कि वह पीएम मोदी के साथ नहीं, इंडिया के साथ मजबूती से खड़ा है. ये लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं, इसलिए संविधान को मानने वाले लोग हमारे साथ हैं. हम चुनाव जीतेंगे, पीएम मोदी कितने बार भी आ जाएं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

पीएसके/