पेइचिंग . चीन के सरकारी अखबार ने राजधानी नई दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा के ताइवान नैशनल डे के पोस्टर लगाने पर भड़क गया है.चीनी अखबार ने कहा कि भारत की सत्तारूढ़ बीजेपी मूर्खों जैसा व्यवहार छोड़े और यह समझे कि वह आग से खेल रही है. अखबार ने लिखा कि बीजेपी नेता ने यह कदम उस समय पर उठाया है,जब भारतीय मीडिया (Media) ने ताइवान के नैशनल डे का समर्थन कर सहयोग किया है. साथी भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने भारतीय मीडिया (Media) के एक चीन की नीति का सम्मान नहीं करते हुए अपने विचारों को प्रकाशित करने के अधिकारों का समर्थन किया है. कथित चीनी विशेषज्ञ ने कहा कि भारत का ताइवान के सवाल पर भड़काने का प्रयास भारत-चीन रिश्तों पर ऐसा असर डालेगा जो कि फिर ठीक नहीं किया जा सकेगा.चीनी जानकार ने कहा, ‘भारत चीन की एक चीन नीति को चुनौती देकर आग से खेल रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि भारत ताइवान के सवाल पर घरेलू स्तर पर चीन विरोधी भावनाओं को भड़काकर भारत सरकार (Government) चीन को एक पड़ोसी के रूप में व्यवहार करने से पीछे हटने के लिए बाध्य कर रही है.
भारत को उस समय आश्चर्य नहीं होना चाहिए जब उसे आर्थिक तथा आपसी आदान-प्रदान से हाथ धोना पड़ जाए. चीनी विशेषज्ञ ने कहा कि भारत सरकार (Government) खुलेआम अभी भी एक चीन नीति का पालन करती है लेकिन प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर कंधे उचकाने लगती है.चीनी जानकार ने कहा कि राष्ट्रवादी बीजेपी अनैतिक तरीके से भारत-चीन तनाव के बीच ताइवान के सवाल को भड़का रही है. उसने लक्ष्मण रेखा को पार कर दिया है क्योंकि वह ताइवान का कार्ड खेल रही है और यह सोच रही है कि चीन के साथ मोलभाव में काम देगा. चीनी अखबार ने कहा कि मास्को में हुए 5 सूत्री समझौते पर अभी भी भारत ने कोई कदम नहीं उठाया है. भारत ने अपनी सैन्य तैनाती को बढ़ा दिया है. इसने चीनी सेना को सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को मजबूर किया है.
बता दें कि ताइवान से दोस्ताना संबंध रखने वाले देशों से चीन चिढ़ा रहता है. हालांकि भारत के रिश्ते ताइवान से मधुर हैं. आज यानी 10 अक्टूबर को ताइवान का नैशनल डे है. सोशल मीडिया (Media) पर भारतीयों ने ताइवान का साथ दिया है. इसके अलावा दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर ताइवान को बधाई देते पोस्टर्स लगाए गए हैं. ये पोस्टर्स बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने लगवाए हैं. भारत में चीनी दूतावास ने भारतीय मीडिया (Media) से कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा था. उस वक्त भी ताइवान ने चीन को करारा जवाब दिया था. चाणक्यपुरी में जगह-जगह इसतरह के पोस्टर्स लगे हैं. इनपर ऑक्युपाइड मेनलैंड चीन का नक्शा बना है और बड़े अक्षरों में ताइवान के नीचे ‘हैप्पी नैशनल डे’ लिखा है. सोशल मीडिया (Media) पर पहले ही चीन और शी जिनपिंग के खिलाफ गुस्सा है. अब इसके बाद पोस्टर्स सामने आने के बाद चीन की भद्द पिटनी तय है.