हमारी महिलाएं भी पुरुष टीम की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं : कोच सुखविंदर टिंकू

New Delhi, 3 नवंबर . India ने साउथ अफ्रीका को महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में शिकस्त देकर पहली बार ट्रॉफी जीती है. शुभमन गिल के बचपन के कोच सुखविंदर टिंकू का मानना है कि भारतीय महिला खिलाड़ी भी पुरुष टीम की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं.

सुखविंदर टिंकू ने कहा, “सबसे पहले मैं पूरे India को बधाई देना चाहता हूं. जब भी हमारी भारतीय टीम खेलती है, चाहे वह पुरुष हो या महिला, सभी India को जिताने के लिए समर्थन करते हैं. हमारी महिलाएं भी हमारी पुरुष टीम की तरह ही प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय टीम और सभी को हार्दिक बधाई.”

क्रिकेटर अमनजोत कौर के कोच नागेश गुप्ता ने कहा, “मैं अमनजोत को साल 2016 से कोचिंग दे रहा हूं. वह एक ऑलराउंडर हैं. उन्होंने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है. पंजाब के क्रिकेटर बेहद जुझारू होते हैं. चाहे वो हरमनप्रीत कौर हों, चाहे अमनजोत.”

उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ में कहा, “यह काफी संतुलित टीम थी. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट जब तक क्रीज पर मौजूद थीं, तब तक लग रहा था कि मैच काफी क्लोज होगा, लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच India की पकड़ में आ गया. यह जीत भारतीय क्रिकेट में सकारात्मक बदलाव लाएगी.”

पश्चिम बंगाल की महिला क्रिकेटर तिथि दास ने शेफाली वर्मा की तारीफ में कहा, “पूरी महिला टीम ने खिताब जीतने के लिए काफी मेहनत की. शेफाली इस विश्व कप सेमीफाइनल में पहली बार खेलीं. इसके बाद उन्होंने फाइनल में खुद को साबित किया है. Sunday को उनका ही दिन था. दीप्ति शर्मा ने भी 5 विकेट लेकर अपना काम पूरा किया. यह खिताबी जीत India की लड़कियों को इस खेल के लिए प्रेरित करेगी. लड़कियां किसी से कम नहीं हैं.”

India ने नवी Mumbai में खेले गए खिताबी मुकाबले में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन ही बना सकी. इसी के साथ India ने 52 रन से खिताब अपने नाम कर लिया.

आरएसजी/एबीएम