कांगो में संघर्ष समाप्त करने की हर कोशिश को हमारा समर्थन : दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति

जोहान्सबर्ग, 15 फरवरी . साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने पिछले महीने पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में अपनी जान गंवाने वाले 14 दक्षिण अफ्रीकी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अफ्रीका के दूसरे सबसे बड़े देश में संघर्ष को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

गौतेंग प्रांत के स्वार्टकोप एयर फोर्स बेस पर शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि देते हुए रामफोसा ने कहा, “आज रात, हम भारी मन से यहां खड़े हैं. हमारा राष्ट्र उन बहादुर आत्माओं के लिए शोक में है, जिन्होंने पूर्वी डीआरसी में हमारे भाइयों और बहनों की रक्षा में अपनी जान गंवा दी.”

डीआरसी में ‘दक्षिणी अफ्रीकी डेवलपमेंट कम्युनिटी मिशन’ के हिस्से के रूप में तैनात 14 सैनिकों को जनवरी में मार्च 23 मूवमेंट के विद्रोहियों ने मार डाला था. उनके अवशेष बुधवार रात को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे.

रामफोसा ने जोर देकर कहा कि उनका देश अभी भी डीआरसी में शांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका इस भयानक संघर्ष को समाप्त करने के लिए सभी प्रक्रियाओं का समर्थन करता रहेगा.”

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा, “हम पिछले सप्ताह पूर्वी अफ्रीकी समुदाय और दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय के संयुक्त शिखर सम्मेलन के परिणामों से उत्साहित हैं, जिसमें पूर्वी डीआरसी में संकट के राजनीतिक समाधान को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया.”

रामफोसा ने यह बात ऐसे समय में कही है जब कांगो संकट के और गहरा हो जाने का खतरा है. कांगो के पूर्वी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े शहर बुकावु में ‘एम23’ विद्रोही प्रवेश कर गए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को कांगो सेना ने बताया कि एम23 लड़ाकों ने बुकावु के उत्तर में कावुमु एयर पोर्ट पर कब्जा कर लिया है.

दक्षिण किवु प्रांत की राजधानी बुकावु पर कब्जा, एम23 की ताकत को बढ़ाएगा और पूर्व में किंशासा के अधिकार को एक और झटका देगा. पिछले महीने, एम23 ने पूर्वी क्षेत्र के मुख्य शहर गोमा पर कब्जा कर लिया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांगो रिवर अलायंस [जिसमें M23 शामिल है] के नेता कॉर्नेल नांगा ने कहा, “मैं पुष्टि करता हूं कि हमने शुक्रवार शाम बुकावु में प्रवेश किया, और शनिवार को, हम शहर को साफ करने के लिए अभियान जारी रखेंगे.”

एमके/