रांची, 31 अगस्त . झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया. शनिवार को उन्होंने कहा कि झारखंड में आम लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
चंपई ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा कि झारखंड के आम लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने एक्स पर भाजपा के अभिनंदन सह मिलन समारोह की तस्वीरें शेयर की और लिखा, “आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों, युवाओं, मजदूरों, किसानों और आम लोगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. जय झारखंड!”
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. वो केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
इससे पहले चंपई सोरेन ने से बातचीत के दौरान कहा था, “मैं अपनी पीड़ा देश और प्रदेश के लोगों के साथ साझा कर चुका हूं. पार्टी (झामुमो) में ऐसी कोई भी जगह नहीं हैं, जहां पर मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकता, और जो लोग मुझसे सीनियर हैं, जैसे शिबू सोरेन, वो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में हमें कोई मंच नहीं मिल पा रहा था, जहां अपनी पीड़ा बयां कर सकूं.”
उन्होंने कहा था, “जब मुझे झामुमो में रहते हुए अपनी बात रखने के लिए कोई मंच नहीं मिला, तो मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला किया. सच कहूं, तो मैंने आज तक कभी-भी यह नहीं सोचा था कि मुझे झामुमो से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होना पड़ेगा, लेकिन मेरे लिए झामुमो में ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दी गईं थी कि मुझे इस्तीफा देना पड़ा. मैंने अपने राजनीतिक जीवन को ध्यान में रखते हुए दो ही फैसले लिए थे कि या तो मैं अपना खुद का दल बनाऊंगा या तो राजनीति से ही संन्यास ले लूंगा, लेकिन आज की तारीख में मेरे लिए परिस्थितियां काफी अलग हो चुकी हैं. इसी वजह से मुझे यह फैसला लेना पड़ा.”
चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद झामुमो को शनिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, झारखंड के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ली. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
लोबिन हेंब्रम पांच टर्म के विधायक रहे हैं और झामुमो के कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान रही है.
–
एससीएच/