पीएम मोदी का नया भारत सहने को तैयार नहीं, हमारी तैयारी पूरी है : रमन सिंह

रायपुर, 7 मई . छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन हमने दुनिया को दिखा दिया है कि यह नया भारत है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दुनिया को यह दिखा दिया कि यह नया भारत है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जाति नहीं बल्कि धर्म पूछकर हत्या की गई थी. मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, मगर वे हिंदू थे. इस प्रकार की हत्या आज तक दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं हुई होगी. इस हमले के बाद जब पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से महिलाओं ने पूछा था कि हमारी मांग के सिंदूर का हिसाब और जवाब कब मिलेगा? आज इसी सिंदूर का जवाब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दे दिया है. भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “जानकारी मिली है कि मसूद अहमद के परिवार के 10 लोग इस हमले में मारे गए. अब उसे यह समझ में आएगा कि आतंकवादी घटना से परिवार के लोगों के मन में कितनी पीड़ा होती है और वह पूरा जीवन बिलखता रहेगा या फिर उसी मौत मरेगा. मुझे लगता है कि यह सीधा-सीधा संदेश है.”

रमन सिंह ने कहा, “भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह नया भारत सहने को तैयार नहीं है, आतंकवादी गतिविधियों को बार-बार हमने चेताया भी है और सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक में बता दिया कि हमारी तैयारी क्या है. अभी जिन नौ स्थानों पर अटैक हुआ है, उसने यह बता दिया कि हम एक साथ 9 टारगेट को बिना नुकसान के ध्वस्त कर सकते हैं और अंदर घुसकर मार सकते हैं. यह हमारी सेना की तैयारी और हमारे सेना का मनोबल आज पहलगाम के निर्दोष लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.

ये हमले नौ लक्षित स्थानों- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया और इसका उद्देश्य आतंकी ढांचे को ध्वस्त करना और आतंकियों को बेदम करना था.

एफएम/केआर