बेंगलुरु, 16 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 287/3 का स्कोर बनाते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर के रिकॉर्ड को इस सीज़न में दूसरी बार तोड़ा है.
ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए हेड ने कहा, “हमारे स्कोर के सामने अब तीन की ज़रूरत है. यह सही बल्लेबाज़ी है. हम हमेशा रोमांचक होना चाहते हैं, हम हमेशा खेल में आगे रहना चाहते हैं. पैट और डैन ने बल्लेबाज़ी क्रम पर दबाव डाला है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम पावरप्ले का पूरा फ़ायदा ले रहे हैं और इसके बाद भी हिटिंग जारी रख रहे हैं.”
“हमारे पास क्लासेन, समद और नीतीश जैसे खिलाड़ी हैं. मध्यक्रम में हमारे पास थोड़ी ताक़त है और हम यही कोशिश करते हैं कि जब तक हो सके खेल धीमा ना हो. मैं जानता हूं कि हर मैच में इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती है, लेकिन अभी के लिए तो हम इसे अच्छे से कर पा रहे हैं और हर मैच में जो स्कोर चाह रहे हैं वह बना रहे हैं.”
हैदराबाद ने मैच में कुल 22 छक्के लगाए जो आईपीएल इतिहास में किसी टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हो गए हैं और इसमें से नौ अकेले हेड ने लगाए थे. पावरप्ले में अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर हेड ने हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन कर दिया था. 13वें ओवर में वह 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए.
हेड के आउट होने के बाद भी आरसीबी को आराम नहीं मिला क्योंकि क्लासेनने नंबर तीन पर आते हुए 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेल दी. एडन मारक्रम ने 17 गेंदों में नाबाद 32 और अब्दुल समद ने केवल 10 गेंदों में 37 रन बना डाले. एसआरएच द्वारा बनाया गया स्कोर अब टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. नेपाल ने 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के ख़िलाफ़ 314/3 का स्कोर बनाया था.
–
आरआर/