फतेहाबाद, 21 नवंबर . राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गुरुवार को कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.
भाजपा नेता सुभाष बराला ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब में कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम के बाद देश भर में संदेश गया है कि केंद्र सरकार और भाजपा की प्रदेश सरकारें भी जनता के कल्याण के लिए काम कर रही हैं. हर वर्ग के लिए हमारी सरकारें काम कर रही हैं. इसलिए निश्चित रूप से झारखंड में भी हमारी सरकार आ रही है. महाराष्ट्र में इस समय एनडीए की सरकार चल रही है. हमारा विश्वास है कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार सत्ता में आएगी.
कांग्रेस की ईवीएम को लेकर प्रतिक्रिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार को पचा नहीं पा रही है. इसमें दोष या तो कांग्रेस पार्टी का है या फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने जो जनकल्याण के लिए काम किए, विकास के काम किए, सभी समाज को साथ लेकर चले, युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार दिया और एक हमारे मुख्यमंत्री का हंसता हुआ चेहरा. यह ऐसे फैक्टर थे जिसके कारण हरियाणा के अंदर जनता ने एक ऐतिहासिक जनादेश देने का काम किया है. ऐसा जनादेश हरियाणा में पहली बार आया है कि कोई सरकार तीसरी बार लगातार प्रदेश के अंदर सत्ता में आई है. राज्य की जनता ने बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर मुहर लगाई है.
कांग्रेस ने राज्य में ऐसा रवैया अपनाया था कि जनता के बीच जाना नहीं है. कांग्रेस हाईकमान ने भाग्य के आधार पर अपनी पार्टी और नेताओं को छोड़ रखा था, यह उसी का परिणाम है.
भाजपा नेता ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा का पूरा सत्र बीत गया, लेकिन कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई. यह विधानसभा सत्र बहुत महत्वपूर्ण था, इसमें बहुत अहम फैसले लिए गए.
–
एफजेड/