हमारी सरकार दिल्ली के दिल का बजट पेश करेगी: रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 16 मार्च . दिल्ली की भाजपा सरकार अपने पहले बजट को लेकर जनता से सुझाव ले रही है, ताकि जनता के सुझावों के तहत ही बजट पेश किया जाए. दिल्ली सरकार चाहती है कि जनता के सभी मुद्दों को बारीकी से ध्यान में रखकर इस बजट को तैयार किया जाए. रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसमें सभी विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा में बजट को लेकर आम जनता के सुझावों को सीएम के सामने रखा है.

बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है तब से हमारी सरकार पहले दिन से विकसित दिल्ली बजट 2025-26 को लेकर काम कर रहे हैं. हम लोगों की राय ले रहे हैं. हमारे मंत्री विधायक अपनी-अपनी विधानसभा में लोगों से राय ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. जनता के सुझाव हमारे पाए आए हैं. हमारे पास ईमेल-व्हाट्सएप पर जो सुझाव आए हैं, उसे भी देखा जा रहा है. मैं इतना कहना चाहती हूं कि यह बजट दिल्ली के दिल का बजट होगा. दिल्ली का यह बजट बहुत महत्वपूर्ण बजट है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है. दिल्ली के लोगों ने भाजपा पर भरोसा किया है और अपना आशीर्वाद दिया है. दिल्ली के हित में इस बजट को बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “विकसित दिल्ली बजट 2025-26 के तहत हमारी सरकार लगातार जनता के बहुमूल्य सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के विभिन्न कोनों से आए किसान भाइयों से मुलाकात कर उनके सुझावों व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. पिछले 15-20 वर्षों में गांव-देहात क्षेत्र विकास से वंचित रहे, जबकि वे भी दिल्ली का अभिन्न हिस्सा हैं. नई सरकार से किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं, और मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि डबल इंजन सरकार हर समस्या का समाधान करेगी. हम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, किसानों के हितों की रक्षा और उनकी समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

/