हमारी सरकार ने पूरी दृढ़ता और संकल्प शक्ति के साथ पहलगाम हमले का दिया जवाब : पीएम मोदी

New Delhi, 30 जुलाई . संसद का मानसून सत्र चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा राज्यसभा में दिए गए संबोधन के वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रिपोस्ट करते हुए कहा कि राज्यसभा में जेपी नड्डा का यह संबोधन अवश्य सुनें.

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के संबोधन का वीडियो रिपोस्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पूरी दृढ़ता और संकल्प-शक्ति के साथ पहलगाम के आतंकी हमले का जवाब दिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कैसे ऑपरेशन सिंदूर अपने उद्देश्य में सफल रहा है, इसको लेकर जेपी नड्डा ने राज्यसभा में विस्तार से अपनी बात रखी है.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी चर्चा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि देश में राजनीतिक नेतृत्व बहुत अहम है. पिछली सरकार में भारत-पाकिस्तान के बीच आतंक, व्यापार और पर्यटन चलता रहा.

उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी तो उस दौरान मैंने कहा था कि हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए तैयार हैं. पहलगाम हमला बहुत ही दुखदायी है और मानवता को झकझोर देने वाला है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह बहुत कम है. हमें मालूम है कि पहलगाम के हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक ने अपनी जान गंवाई. हम इस घटना की पुरजोर निंदा करते हैं. साथ ही यह भी बताना चाहते हैं कि जिस दिन पहलगाम में घटना घटित हुई, उसके तुरंत बाद शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहुंच गए थे. इसके अलावा पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत आए और कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक की.

नड्डा ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील है. पीएम मोदी ने Tuesday को Lok Sabha में इस मुद्दे पर विस्तार से अपनी बात रखी है. मैं यहां बताना चाहता हूं कि इस ऑपरेशन के तहत जो कार्रवाई की गई है, इसके लिए हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं. मैं सदन के माध्यम से बताना चाहता हूं कि देश में राजनीतिक नेतृत्व बहुत अहम होता है, क्योंकि यह राजनीतिक नेतृत्व ही है जो सशस्त्र बलों को आदेश देता है.

डीकेपी/एबीएम