हमारी सरकार हमेशा संवाद में करती है विश्वास : विश्वास सारंग

भोपाल, 5 फरवरी . मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार हमेशा संवाद स्थापित करने वाली सरकार है और किसान, खेत, खेती और खलिहान के विकास के ल‍िए प्रत‍िबद्ध है.

सारंग ने बताया कि भारतीय किसान संघ किसानों के उत्थान और उन्नति के लिए काम कर रहा है. हमारी सरकार इस दिशा में उनके साथ पूरी तरह से संवाद करेगी.

उन्होंने कहा कि किसान संघ का उद्देश्य किसानों का भला करना है और यही हमारी सरकार का भी लक्ष्य है.

किसान संघ को एक जिम्मेदार संगठन बताते हुए सारंग ने कहा कि यह संगठन खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए काम कर रहा है, जो हमारी सरकार का भी उद्देश्य है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा किसान संघ के प्रदर्शन पर दिए गए बयान पर विश्वास सारंग ने पलटवार किया.

उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा संगठन किसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और उसका कल्याण करता है, तो कांग्रेस को इससे समस्या होती है.

सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है और किसान संघ के बारे में इस तरह की बयानबाजी कर रही है, जो किसानों के हित में नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिना किसी कार्य के श्रेय लेने की आदत हो चुकी है. कांग्रेस को अच्‍छे काम की तारीफ करनी चाह‍िए, लेकिन यह पार्टी ऐसा बिल्कुल नहीं करती. हम अब तक जो-जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है, और आगे भी वादे करेंगे, उसे हर कीमत पर पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर बात झूठी साबित हो रही है. हमारी सरकार जनता के कल्याण और योजनाओं को मूर्त रूप देने वाली सरकार है.

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘कमल’ खिलेगा. दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है.

एसएचके/