![]()
जमशेदपुर, 19 जुलाई . Jharkhand के जमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. उन्होंने पूरे देश में प्रथम स्थान पर आने की बात दोहराई.
जमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त होने की खुशी में जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के सफाई कर्मचारियों ने Saturday को अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कर्मचारियों ने आतिशबाजी भी की.
दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के विज्ञान भवन में President द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर जमशेदपुर को सम्मानित किया गया था. सम्मान लेने वालों में प्रधान सचिव नगर सुनील कुमार, निदेशक सूरज कुमार और अपर नगर आयुक्त जेएनएस कृष्ण कुमार मौजूद थे.
वहीं, सम्मान लेकर शहर पहुंचने पर जेएनएस के सभी सफाई कर्मचारियों ने अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार का भव्य स्वागत किया. उन्होंने स्वागत में ढोल-नगाड़ों के बीच जमकर आतिशबाजी भी की.
इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए कृष्ण कुमार ने कहा, “अब हमारा लक्ष्य पहला स्थान प्राप्त करना है, जिसकी तैयारी में हम जुट गए हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में 4,559 शहर शामिल हुए थे, जहां 3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहर में हमें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस पुरस्कार का हकदार जिला प्रशासन, टाटा स्टील एवं शहर के सभी नागरिक हैं. केंद्र Government की टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सभी नागरिकों से फीडबैक लिए थे. इसके बाद ही हमें सफलता प्राप्त हुई है.”
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में Jharkhand की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, लेकिन 2017 से लगातार हर वर्ष Jharkhand ने सुधार की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन की दिशा में सभी नगर निकायों को स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.
–
एससीएच/एबीएम