नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के लिए झटका साबित हुए. भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं. इनमें जनकपुरी विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां भाजपा के आशीष सूद ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने आप के प्रवीण कुमार को 18,766 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट अपने नाम कर ली.
आशीष सूद को कुल 68,986 वोट मिले, जबकि आप प्रत्याशी प्रवीण कुमार को अपेक्षा से कम समर्थन मिला. इस जीत के बाद आशीष सूद ने से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का नया दौर शुरू होगा. पिछले 27 सालों से दिल्ली विकास से अछूती थी. यहां की सरकारें सिर्फ वादे करती रहीं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ. दिल्ली की जनता गंदे पानी, जाम से भरी सड़कों और बदहाल यमुना जैसी समस्याओं से जूझती रही. अब भाजपा की सरकार इन सभी समस्याओं को दूर करेगी.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश का हर नागरिक एक परिवार के सदस्य की तरह है, और मेरे लिए जनकपुरी विधानसभा का हर व्यक्ति मेरा परिवार है. अब हमारा लक्ष्य जनकपुरी ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली में विकास को नई दिशा देना है. हम दिल्ली की जनता को साफ-सुथरी सड़कें, स्वच्छ जल और बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से उन्होंने 48 जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इससे पहले भाजपा ने 1993 में 49 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बने. 1998 के बाद, कांग्रेस ने 15 साल तक शासन किया और 2013 से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी. इस चुनाव में भाजपा ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी हैं, जबकि 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ, और उनका स्ट्राइक रेट 31 फीसदी रहा.
भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले अपने वोट शेयर में सात फीसदी से अधिक की वृद्धि की है, जबकि आप का वोट शेयर 10 फीसदी घटा है. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन उसने अपने वोट शेयर में दो फीसदी की वृद्धि की है.
–
पीएसएम/एकेजे