‘हमारा फोकस जनजातीय विकास पर ही रहेगा’, वन नॉर्थ ईस्ट की घोषणा पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा

अगरतला, 4 नवंबर . त्रिपुरा के Chief Minister डॉ. माणिक साहा ने Tuesday को ‘वन नॉर्थ ईस्ट’ नामक नए Political दल की घोषणा पर बहुत ही संयमित प्रतिक्रिया दी. यह नया क्षेत्रीय दल पूर्वोत्तर के कई Political दलों के विलय से बना है, जिसमें त्रिपुरा में भाजपा की सहयोगी पार्टी टिपरा मोथा भी शामिल है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेघालय के Chief Minister और नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड के. संगमा और टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर देवबर्मन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की.

दोनों नेताओं ने इसे पूर्वोत्तर राज्यों की एकता और प्रतिनिधित्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.

अगरतला में पत्रकारों से बात करते हुए Chief Minister माणिक साहा ने इस विषय पर कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि हर व्यक्ति को अपनी इच्छा के अनुसार काम करने की स्वतंत्रता है. यह उनका निर्णय है. हमारा मुख्य लक्ष्य अब भी मूलनिवासी जनजातीय लोगों का विकास ही है.

Chief Minister साहा की यह संयमित प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब भाजपा और उसकी सहयोगी टिपरा मोथा के बीच कई लंबित मुद्दों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इनमें अवैध विदेशी प्रवासियों की पहचान और निर्वासन, टिप्रासा समझौते के अनुपालन में देरी, कोकबोरोक भाषा को बढ़ावा देने की मांग तथा त्रिपुरा ट्राइबल एरियाज ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (टीटीएएडीसी) के तहत ग्राम समिति चुनावों में विलंब जैसे विषय शामिल हैं.

राज्य में आगामी टीटीएएडीसी और ग्राम समिति चुनावों को देखते हुए वन नॉर्थ ईस्ट का गठन त्रिपुरा की जनजातीय राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है. खासतौर पर, टिपरा मोथा का जनजातीय इलाकों में मजबूत जनाधार इस नई पार्टी को Political रूप से सशक्त बना सकता है.

दूसरी ओर, भाजपा भी जनजातीय मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए विकास और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लगातार प्रयासरत है.

यह नया घटनाक्रम भाजपा के नेतृत्व वाली Government के लिए एक संभावित चुनौती हो सकती है, जो टिपरा मोथा के साथ अपने गठबंधन को बनाए रखते हुए आदिवासी इलाके में अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है.

पीएसके/एबीएम