महाराष्ट्र में हमारा फोकस सरकार बनाने पर, मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला चुनाव बाद : संजय राउत

मुंबई, 5 सितंबर . शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार द्वारा मुख्यमंत्री पद के ल‍िए द‍िए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “पवार साहब बिलकुल सही कह रहे हैं. नतीजों के बाद ही मुख्‍यमंत्री के नाम पर फैसला होगा.”

संजय राउत ने कहा, “जनता के मन में जो चेहरा है, जनता उसी को मुख्यमंत्री बनाएगी. पवार साहब की बात शत-प्रतिशत ठीक है. महाराष्ट्र में तीन दलों का गठबंधन है और हम महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं. कौन कितनी सीट जीतता है, यह बाद में तय किया जाएगा, लेकिन हमको बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. हमारा सबसे पहला काम है इस भ्रष्ट सरकार को हटाना और मुख्यमंत्री पद के बारे में कभी भी चर्चा कर सकते हैं.”

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में कहा, “मूर्तिकार को कल्याण से गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि उसने सरेंडर किया है. मैंने कहा था कि एक शक्ति है, वह उसको बचा रही है. भाजपा की शक्ति क्या है, यह तो हमारे गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस बताएंगे. उसको कौन बचा रहा था, उन्हें सब कुछ पता है. जमानत की पूरी व्यवस्था हो गई, उसके बाद उसने सरेंडर किया.

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, “बदलापुर की घटना पर विपक्ष तो बात कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.”

संजय राउत ने कहा, “बदलापुर के जिस स्कूल में यह घटना हुई है, उस संस्था के प्रमुख भी इन्हीं के हैं. एक कोतवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. स्कूल से सीसीटीवी फुटेज किसने गायब किया? क्या सिर्फ एक सिपाही को बचाने के लिए या उसके पीछे के रहस्यों को छुपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.”

एफएम/