हिंदुओं को बांटने का काम करने वाले हमारे दुश्मन: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

सीतामढ़ी, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने Government में आने पर बिहार की महिलाओं को 30,000 रुपए महीना देने की बात कही थी.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पागल हैं, उनके मन में जो आता है वो कह देते हैं. मैं चाहता हूं कि देश आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी को पागल घोषित कर दे.

सीएम सरमा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि जब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे तो उन्होंने महिलाओं के खातों में कितने पैसे जमा किए? क्या उन्होंने 3 रुपए भी जमा किए? जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने 3 रुपए भी नहीं दिए और अब जब वह सत्ता में नहीं हैं तो वह कहते हैं कि वह 30,000 रुपए देंगे?

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जो लोग हिंदुओं को विभाजित करने का काम करते हैं, वे हमारे दुश्मन हैं.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी Governmentों में आतंकवादी दिल्ली में हमले करते थे और Lok Sabha के अंदर भी गोलीबारी करते थे, कांग्रेस में कार्रवाई करने की ताकत नहीं थी, लेकिन Prime Minister मोदी के नेतृत्व में अगर Pakistan एक बम लगाएगा तो हम सौ गुना जवाब देंगे.

इससे पहले उन्होंने राजद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार पर हमला बोला. उन्होंने उन पर सीवान में आतंक फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही, वोटरों से उन्हें खारिज करने की अपील की.

सीएम सरमा ने Tuesday को रघुनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि शाहबुद्दीन परिवार ने इस इलाके में मर्डर के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने लोगों से इस दाग को मिटाने के लिए एनडीए और नीतीश कुमार के साथ एकजुट होने की अपील की.

राजद उम्मीदवार पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी ओसामाओं को बिहार और देश से खत्म कर दिया जाएगा.

एमएस/डीकेपी