हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और भारत की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला है : सीएम योगी

Lucknow, 26 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से 2015 से पूरा देश प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करता है. 1946 में हुए संविधान सभा के चुनाव के उपरांत गठित संविधान सभा ने India के संविधान का निर्माण किया था.

उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बनी संविधान सभा ने अलग-अलग कमेटियां बनाई थीं, उसकी ड्रॉफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी. संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे. संविधान निर्माण में जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने योगदान व विशेषज्ञों ने सहयोग किया, उसी का परिणाम है कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और India की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला है. संविधान की मूल प्रति को लेकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की समिति जब संविधान सभा के पास गई थी तब भी उन्होंने कहा था कि संविधान एक दस्तावेज है, जो India की विविधता को एकता में जोड़ने में मार्गदर्शिका के रूप में देश को नेतृत्व प्रदान करेगी.

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर लोकभवन में संविधान की उद्देशिका का सशपथ पाठन कराया. इसके पूर्व अतिथियों ने India मां व बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन किया. इस दौरान लघु फिल्म भी दिखाई गई. सीएम योगी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया.

सीएम योगी ने कहा कि आज हर संस्था, पंचायत में ऐसे आयोजन करके संविधान की प्रस्तावना का वाचन करने का प्रयास हुआ है. 2015 में संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने कहा था कि हममें से हर व्यक्ति स्वतंत्र India का नागरिक है. लेकिन स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत विस्मृत की जा रही है, क्योंकि हमने स्वाधीनता की लड़ाई को आंखों से नहीं देखा. हमने क्रूर यातनाओं को नहीं सहा. परिणामस्वरूप हर व्यक्ति केवल अधिकार की बात करता है. अधिकार तब सुरक्षित होते हैं, जब व्यक्ति कर्तव्यों के निर्वहन की आदत डाले. कर्तव्य के बिना अधिकार नहीं हो सकता. जहां कर्तव्य के बिना अधिकार प्राप्त करने का प्रयास किया गया है, वहां पर लोकतंत्र नहीं है, बल्कि वहां तानाशाह, व्यवस्था को गिरफ्त में लेकर आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को रौंदते दिखते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि संविधान लागू होने के बाद India ने इसे सर्वोपरि मानकर सम्मान दिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व प्रतीकों को सम्मान दिया और जिन मूल भावनाओं पर India का संविधान बना है, उसे जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास किया. जब कोई देश मूल भावनाओं को सम्मान देते हुए बढ़ता है तो उसे विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता. आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने विकसित India की संकल्पना रखी. इसके लिए पीएम मोदी ने 2022 में कहा था कि जब देश आजादी के 100वें वर्ष में जाएगा, तब हमें कैसा India चाहिए इसके लिए काम करना होगा. उन्होंने विकसित व आत्मनिर्भर India के लिए हर देशवासियों से पंचप्रण के साथ जुड़ने का आह्वान किया.

सीएम ने पंच प्रण का जिक्र करते हुए कहा कि हर व्यक्ति गुलामी की मानसिकता से मुक्त हो. यूनिफॉर्म धारी सेना-अर्धसेना, Police बल के जवानों के प्रति सम्मान का भाव रखे.

Chief Minister योगी ने कहा कि यदि कोई एक व्यक्ति गलती करता है तो उसके लिए पूरी व्यवस्था को नहीं कोसा जाना चाहिए, बल्कि गलती के परिमार्जन का अवसर देना चाहिए. कोई बार-बार गलती करता है तो परिमार्जन का अवसर देते हुए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहना चाहिए. उसके लिए पूरे सिस्टम को दोषी नहीं ठहरा सकते. अक्सर स्वयं के स्वार्थ के लिए हम लोग सामाजिक विद्वेष की खाई को चौड़ा करने का प्रयास करते हैं.

सीएम ने कहा कि एकता व एकात्मता के लिए प्रयास-दायित्व होना चाहिए. हमें विरासत का सम्मान करना चाहिए. India में विरासत, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परंपरा भी है. स्वाधीनता संग्राम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों-संघर्षों में जिन बलिदानियों ने खुद को समर्पित करते हुए India की एकता-अखंडता के लिए मिलकर कार्य किया, वे धरोहर के रूप में हैं.

सीएम योगी ने कहा कि हर किसी को ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. हम India के संविधान का अपमान करते हैं तो यह बाबा साहेब, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों-बलिदानियों और उन गरीबों का अपमान है, जिन गरीबों ने संविधान के ताकत के बल पर लोकतांत्रिक अधिकार पाया है. उस आधी आबादी का अपमान है, जिन्हें संविधान ने पहले आम चुनाव के अंदर ही मत देने का अधिकार प्रदान कर दिया था.

उन्होंने कहा कि दुनिया में आधुनिक लोकतंत्र की घोषणा करने वाले तमाम देशों ने कुछ ही तबके को मत देने का अधिकार दिया था. तमाम बड़े देश, जो आधुनिक लोकतंत्र का ठेकेदार बनकर घूमते हैं, उन्होंने महिलाओं को मत देने का अधिकार बहुत बाद में दिया, लेकिन India ने अपने व्यस्क नागरिकों को पहले ही दिन से मत देने का अधिकार प्रदान किया. India में बिना भेदभाव के संविधान लागू होने के साथ ही सामाजिक रूप से अस्पृश्य कहे जाने वाले दलित-जनजाति समाज के लिए संविधान ने आरक्षण की व्यवस्था भी दी. उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और सामाजिक समता के निर्माण में उनकी भूमिका का निर्वहन किया जा सके, इस दृष्टि से बड़ा क्रांतिकारी अभियान संविधान ने India के प्रत्येक अनुसूचित जाति-जनजाति के नागरिक को प्रदान किया.

सीएम योगी ने कहा कि India के संविधान के प्रति उन भावनाओं को बढ़ाने के लिए नया India तेजी से आगे बढ़ा है. विरासत के सम्मान से लेकर गुलामी की मानसिकता को समाप्त करना, सैनिकों-वर्दीधारी फोर्स को सम्मान देने, सामाजिक एकता और समता के लिए कार्य करने के साथ ही नागरिक कर्तव्य भी महत्वपूर्ण हैं. पंच प्रण को आवश्यक माना है और इसका आधार संविधान है.

सीएम योगी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को बाबा साहेब के नेतृत्व की ड्रॉफ्टिंग कमेटी ने India के संविधान की मूल प्रति संविधान सभा को सौंपा था. हर भारतवासी के घर में उसकी प्रति होनी चाहिए. हर परिवार में उसकी प्रस्तावना का वाचन होना चाहिए. सीएम ने मूल प्रस्तावना के साथ उसके भाव की चर्चा की और कहा कि India के मूल संविधान में पुष्पक विमान से अयोध्या के लिए भगवान श्रीराम का माता सीता और महाIndia के युद्ध में श्रीकृष्ण के द्वारा गीता के उपदेश का चित्र भी है. महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक समेत महान महापुरुषों के चित्रों के माध्यम से India के विरासत के प्रति गौरव की अनुभूति करने का अवसर भी दिया गया है. यह चीजें बताती हैं कि संविधान विरासत के प्रति सम्मान का भाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हम आज भी उन चीजों से विमुख होते दिखाई देते हैं.

विकेटी