पटना, 17 अप्रैल . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित ‘महागठबंधन’ के नेताओं पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि एनडीए का सीएम फेस तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और रहेंगे. उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और जीतेगा, लेकिन ‘महागठबंधन’ बताए कि उसका सीएम फेस कौन होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को ‘महागठबंधन’ की बैठक हुई. दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी से कहा कि ‘महागठबंधन’ के अंदर घमासान की स्थिति है. कौन सीएम फेस होगा, यह तय नहीं है. राहुल गांधी ने साफ कह दिया है कि अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं होगा, जबकि हम जितने भी जिलों में गए, वहां मन से कह रहे हैं कि हमारे सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “घमंडिया गठबंधन अब अपनी नाव डूबता देख बार-बार इकट्ठा हो रहा है और दुष्प्रचार करने की रणनीति बना रहा है. बार-बार की बैठक से अब कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता विकास के लिए सरकार को चुनती है, अंधकार के लिए नहीं. अब जनता अच्छे से समझ चुकी है कि विकास सिर्फ एनडीए सरकार ही करती है.”
उल्लेखनीय है कि ‘महागठबंधन’ की गुरुवार को पहली औपचारिक बैठक हुई. इसमें समन्वय समिति के गठन का सर्वसम्मति से फैसला जरूर किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर निर्णय नहीं हो सका. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर कोई संदेह नहीं है, जबकि एनडीए में संदेह है. उन्होंने कहा, “इस सवाल को वहां पूछें जहां कन्फ्यूजन है.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. सभी मुद्दों पर सहमति है, कहीं कोई विरोध नहीं है. ‘महागठबंधन’ एक है. जो भी निर्णय होगा, बता दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव कई सार्वजनिक मंचों से लोगों से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर चुके हैं.
–
डीकेएम/