भिवानी, 20 जून . हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी के आने से भाजपा मजबूत होगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को परिवारवादी संगठन बताया.
दलाल ने कहा कि कांग्रेस अब परिवारवादी संगठन बन चुकी है. इस संगठन पर जिसका कब्जा होता है, वह दूसरों को प्रताड़ित करता है. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता सम्मान न मिलने पर पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं. किरण चौधरी की तरह कई और नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि किरण चौधरी के भाजपा में आने से हमारा कुनबा बढ़ा है. उनके आने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी. किरण चौधरी से पूर्व में रहे मनमुटाव को लेकर उन्होंने कहा कि पहले हम अलग-अलग पार्टियों में थे और अपनी-अपनी पार्टी की बातें करते थे. अब हम दोनों एक पार्टी में हैं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बराबरी पर आने और विधानसभा में सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कांग्रेस को गलतफहमी में न रहने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर विधानसभा में 10-10 तथाकथित प्रत्याशी खड़कार वोट ले लिए, लेकिन अब जब टिकट एक को मिलेगी, तो सही कैंडिडेट कांग्रेस को हरा देंगे.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भिवानी आएंगे और किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर और गरीब परिवारों को दयालु योजना के अंतर्गत उनके खाते में पैसे डालेंगे.
–
पीएसके/