पाकिस्तान सीरीज में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही है : दक्षिण अफ्रीकी कोच

लाहौर, 21 सितंबर . दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बाकिर अब्राहम्स ने टीम की बल्लेबाजी के तरीके और मानसिक अनुशासन की सराहना की है. दक्षिण अफ्रीकी टीम Monday को गद्दाफी स्टेडियम में Pakistan के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-2 से आगे है. Pakistan के खिलाफ पहला वनडे दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जबकि दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 25 रनों से जीता था. दक्षिण अफ्रीका की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है. ताजमिन ब्रिट्स ने 2 जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिजेन कैप ने 1-1 शतक लगाया है.

सीरीज के आखिरी मैच से पहले बाकिर अब्राहम्स ने कहा, “आप सभी बल्लेबाजों का जो भी प्रदर्शन देख रहे हैं, वह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है, जो उन्होंने अपने खेल और कौशल में लगाया है. उनके प्रदर्शन और टीम को मैच जीतने के लिए मजबूत स्थिति में लाने के मामले में यह सिलसिला लंबे समय तक जारी रहना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “हमारे बल्लेबाजी क्रम में कई अच्छे बल्लेबाज हैं, जो खास प्रदर्शन कर सकते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि हम चाहे किसी भी तरह का बल्लेबाजी क्रम उतारें, पिछले 15 महीनों में उन्होंने जो कौशल विकसित किए हैं, वे हमारे लिए फायदेमंद साबित होंगे.”

महिला वनडे क्रिकेट बदल रहा है. India और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच Saturday को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 413 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 369 रन बना दिए. यह बड़े बदलाव का संकेत है.

इस पर बाकिर अब्राहम्स ने कहा, “हमारी तरफ से बल्लेबाजी के नजरिए से हम अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. हम बल्लेबाजी के मामले में भी मानकों का नेतृत्व करने और महिला क्रिकेट को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का Saturday वाला मैच महिला क्रिकेट के लिए अच्छा है.”

पीएके/