फतेहाबाद, 17 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस कड़ी में हरियाणा में फतेहाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा सांसद सुभाष बराला ने किया.
तिरंगा यात्रा जवाहर चौक से शुरू होकर लाल बत्ती चौक पर समाप्त हुई, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के गीत भी गाए.
फतेहाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद सुभाष बराला ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों को हत्या की. इस आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के साथ पूरे देश ने संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया जाएगा. हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को जवाब भी दिया. हमारी सेना ने पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 से ही देश की सेनाओं को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे रखी है. पीएम ने अपनी सेना से कहा है कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को ऐसा ही जवाब भी दिया गया है. भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला करके असाधारण साहस का परिचय दिया. इस बहादुरी का सम्मान करने और इस वीरता को सलाम करने के लिए, देश भर में हर लोकसभा क्षेत्र से लेकर हरियाणा के हर जिले और जमीनी स्तर पर तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आज की यात्रा में संतों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने भाग लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है. अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मान रहे हैं कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नूर खान एयरबेस पर स्ट्राइक की.
–
डीकेएम/एएस