पटना, 19 मई . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि हमलोगों का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में तरक्की करना और किसानों को समृद्ध बनाना है. कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर स्थित कृषि भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही, कृषि विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ किया.
इस मौके पर उन्होंने वर्चुअली 144.72 करोड़ रुपये की लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया. उन्होंने 55.26 करोड़ रुपये लागत की 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों का शिलान्यास किया. इसके निर्माण से अनुमंडल स्तर पर कृषि से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी. इस भवन में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सभी कृषि संबंधी सेवाएं, योजनाएं, तकनीकी सलाह और सरकारी सहायता एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों के लिए सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया. इसके माध्यम से कृषि संबंधी सभी जानकारी किसान पास बुक, पौधा संरक्षण, फसलों के बाजार मूल्य, मिट्टी की जांच, मौसम की जानकारी एवं विभाग से संबंधित नवीनतम जानकारी किसानों को उपलब्ध होगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छत पर सोलर प्लेट लगाएं, जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा और कृषि भवन की जरूरतें पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से किसानों के हित में काम कर रहे हैं. चार कृषि रोड मैप बनाए गए हैं, जिससे फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं.
इसके साथ ही, कृषि भवन परिसर से मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान 2025 का भी शुभारंभ किया. उन्होंने खरीफ महाभियान से संबंधित 20 प्रचार वाहनों तथा बीज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया. यह प्रचार वाहन के तहत किसानों को खरीफ मौसम से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं नियुक्ति पत्र पाने वाले चयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे.
–
एमएनपी/डीएससी