नई दिल्ली, 11 मार्च . संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अलग-अलग मुद्दों पर नोकझोंक देखने को मिली. डीएमके सांसद कनिमोझी सोमू ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा.
डीएमके सांसद कनिमोझी सोमू ने से बात करते हुए कहा, “शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के लोगों, सांसदों और मुख्यमंत्री को असभ्य कहा. उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए, वे अनुचित थे और तमिलनाडु ने उनका कड़ा विरोध किया है. इतने ऊंचे पद पर बैठे मंत्री को सांसदों के बारे में इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए. हमारे प्रति इतना गुस्सा क्यों है? हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. हम केवल अपने राज्य के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.”
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने होली विवाद को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस तरह के जो भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं, उसका उद्देश्य अपने लोगों को प्रभावित करना है. देश में ऐसा कोई माहौल नहीं है और सब लोग मिल-जुलकर रह रहे हैं. ऐसे बयान सिर्फ शांति भंग करने के लिए दिए जा रहे हैं.”
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, ” भूपेश बघेल को कमजोर करने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है. अगर ऐसा करना था, तो यह वर्षों पहले किया जाना चाहिए था, अब ऐसा क्यों किया जा रहा है? यह छापेमारी स्पष्ट रूप से राजनीति से प्रेरित है.”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “हिंदू हजारों सालों से हैं, ऐसा नहीं है कि हम आज पहली बार होली मना रहे हैं. अचानक, हर कोई डर गया है, ऐसा क्यों हुआ? हिंदू शांति का प्रतीक हैं. हिंदू धर्म का मतलब ही शांति है. इसलिए, हम सभी अपने समुदाय की परवाह किए बिना सद्भाव से रहें.”
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “गृह मंत्री जो भी घोषणा करते हैं, वह होता है. बिहार में माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा, जो भव्य और विशाल होगा. आरजेडी के लोग वोट के लिए तुष्टिकरण कर रहे हैं. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि किसी के विरोध करने से मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण नहीं रुकने वाला है.”
भाजपा के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में लिखे गए देश विरोधी नारे को लेकर कहा, “इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने में तृणमूल कांग्रेस की भूमिका रही है. जो लोग ‘आजाद कश्मीर’ जैसे नारे लगा रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि जिस ‘आजाद कश्मीर’ का वे जिक्र कर रहे हैं, वह वास्तव में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है. मुख्यमंत्री क्यों कुछ नहीं बोलती? आज वहां की सरकार का दायित्व बनता है, उन्हें गिरफ्तार करें. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग अगर यूनिवर्सिटी में घुस गया है तो उनकी गिरफ्तारी करनी चाहिए.”
जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने कहा, “जादवपुर में जो हुआ, वह टीएमसी और वाम मोर्चा से जुड़ा मामला है. हमने देखा है कि वहां क्या लिखा गया है और मैं यह स्पष्ट रूप से कहता हूं कि यह एक राष्ट्र विरोधी काम है. इस साजिश में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. यह हमारी मांग है.”
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची से जुड़ा मुद्दा उठाए जाने को लेकर बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “इस मुद्दे पर राज्यसभा में गहन चर्चा की आवश्यकता है. बीजू जनता दल, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के सांसद समेत सभी दलों के सांसद कल से ही इसकी मांग कर रहे हैं. दुर्भाग्य से हमारे 267 नोटिसों पर विचार नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में हम सभी ने सदन से वॉकआउट किया है. इससे साफ पता चलता है कि सरकार चीजों को छिपाना चाहती है, पारदर्शिता की कमी है और ईपीआईसी कार्ड पर चर्चा नहीं करना चाहती है. इसलिए हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और इसकी निंदा करते हैं.”
मतदाता सूची में हेराफेरी के मुद्दे पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, “यह पाया गया कि बंगाल के कुछ खास इलाकों के मतदाताओं वाले एपिक कार्ड (ईपीआईसी) गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे दूसरे राज्यों में भी नकल किए जा रहे हैं. हरियाणा, महाराष्ट्र या गुजरात का कोई मतदाता पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में कैसे शामिल हो सकता है? देश को यह जानने की जरूरत है, यह सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा चुनावों में हेराफेरी करने की नई तकनीक हो सकती है, खासकर पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में.”
कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका ने कहा, “आज संसद में मैं कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया हूं और इसका मुख्य कारण ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में खतरनाक वृद्धि है. पिछले आठ महीने में 54 गैंगरेप के मामले ओडिशा में सामने आए हैं. पिछले चार साल के आंकड़े की बात करें तो 36 हजार 420 महिलाएं गायब हैं. इसके अलावा 8 हजार 403 बच्चे भी गायब हैं. मैं चाहता हूं कि संसद इन मामलों का संज्ञान लें और ओडिशा की महिलाओं को न्याय दे.”
जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “ऐसे व्यक्तियों पर देशद्रोह के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा, “तेजस्वी यादव की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम हो रही है. वह अपने पिता की भाषा की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि इससे उनका आकर्षण बढ़ेगा.”
मुस्लिम बोर्ड द्वारा वक्फ बिल को लेकर दिए बयान पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “धमकी क्यों दी जा रही है? उनकी सोची-समझी रणनीति क्या है? इस कानून को बनाने से पहले सरकार ने खुद एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से विस्तृत चर्चा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था. आज जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनसे सलाह ली गई थी. उनके विचारों को शामिल किया गया था. अगर वे रिपोर्ट पढ़ते हैं, तो विरोध की कोई गुंजाइश नहीं है.”
भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने होली विवाद पर कहा, “होली एक भाईचारा बढ़ाने वाला पर्व है और मेरा मानना है कि होली का रंग पड़ते ही सब भेदभाव समाप्त हो जाते हैं. एक-दूसरे के त्योहारों का हमें सम्मान करना चाहिए. अगर कोई होली नहीं खेलता है तो उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए.”
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन-भाषा फॉर्मूले पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “एनईपी देश के लिए एक उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली स्थापित कर सकती है. हालांकि, दुर्भाग्य से कुछ राज्य छात्रों के भविष्य की चिंता किए बिना केवल राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं.”
–
एफएम/