ड्रग्स मामले में ओरी ने जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस से मांगा समय

Mumbai , 20 नवंबर . फेमस social media इन्फ्लूएंसर ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी ने ड्रग्स मामले की जांच में शामिल होने के लिए Mumbai Police से समय मांगा है.

ओरी के वकील का कहना है कि वे 25 नवंबर के बाद ही जांच में शामिल हो सकते हैं.

252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में ओरहान अवत्रमणि से Thursday को पूछताछ होनी थी और उन्हें Mumbai Police की एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने जांच के लिए समय मांगा है. Mumbai Police ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ओरी ने Mumbai Police से समय की मांग की. उनके वकील का कहना है कि 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने आ पाएंगे. हालांकि, ओरी को समय देना है या नहीं, इस पर Police अभी विचार कर रही है.

बीते Wednesday को Mumbai की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ओरी को 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में समन भेजा था और पेश होने को कहा था. इस मामले के तार साल 2024 से जुड़े हैं, जब Mumbai क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया था. महिला ने पूछताछ में बताया कि वे सांगली स्थित एक केमिकल फैक्ट्री से ड्रग्स लेकर आती थी, जहां छापा मारने पर Police को 122.5 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिले थे. Police को छापेमारी के दौरान पता चला कि इस रैकेट के तार Maharashtra से शुरू होकर Rajasthan , Gujarat, Madhya Pradesh, तेलंगाना और Dubai तक फैले हैं.

इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया था, जो ये पूरा रैकेट चला रहा था, लेकिन Police को शक है कि कथित रूप से ये रैकेट दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट से जुड़ा है.

इसी महीने Mumbai Police की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग्स तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को Dubai से Mumbai प्रत्यर्पित किया था. ताहेर डोला ने अपने बयान में खुलासा किया कि वह India और विदेश दोनों में होने वाली ड्रग्स पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था और इसमें Bollywood स्टार्स, फिल्ममेकर्स, और मॉडल्स भी शामिल होते थे.

पीएस/डीकेपी