मुंबई, 1 मई . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट के नेता फहाद अहमद ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले को विपक्ष की जीत बताया.
एनसीपी (एसपी) नेता फहाद अहमद ने कहा, “सरकार का जातीय जनगणना कराने वाला फैसला विपक्ष की बहुत बड़ी जीत है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के नाते हम शुरू से जातीय जनगणना के पक्ष में थे. लेकिन ये फैसला जिस समय लिया गया है उसकी टाइमिंग को लेकर सवाल है. इस समय देश आतंकवाद के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है. आने वाले समय मे समाज के दबे कुचले लोगों को इसका फायदा मिलेगा.”
पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा, “पाकिस्तान इस प्रकार की धमकी देता रहेगा. पाकिस्तान की खुद की कोई औकात नहीं है. पाकिस्तान में डर का माहौल है. डर इतना है कि दो-दो बजे रात तक उनके लोग मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. पाकिस्तान की सरकार को पहले सोचना चाहिए था. अब रोने से कोई फायदा नहीं, भारत सरकार जो फैसला लेगी हम उसके साथ हैं.”
पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले पर उन्होंने कहा, यह बिल्कुल सच है कि आतंकवादियों ने लोगों को उनका धर्म पूछ कर मारा. इस बात की जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वो कम है. लेकिन सवाल यह है कि लोगों को उनका धर्म पूछ कर क्यों मारा गया. क्योंकि ये लोग चाहते हैं कि देश में अशांति फैले.
वक्फ ‘संशोधन’ अधिनियम पर फहाद अहमद ने कहा, “देश हमारा है. यहां सभी को विरोध दर्ज करवाने का अधिकार है. वफ्फ के संबंध में सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से टेंपररी रोक लगाई गई है. देश की एक बड़ी आबादी को लगता है कि सरकार की तरफ से उठाया गया यह कदम उनकी निजत पर हमला है. उसी का हिस्सा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी है. मैं उनके प्रदर्शन का स्वागत करता हूं.”
वफ्फ कानून को लेकर सरकार को मुस्लिम समुदाय से नए सिरे से बात करना चाहिए. सरकार जब कोई बिल लेकर आती है तो वह एक ही इल्जाम लगाती है कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है.
–
एससीएच/