समस्तीपुर, 27 फरवरी . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवें चरण की शुरुआत गुरुवार को समस्तीपुर से हुई. समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. एनडीए की चट्टानी एकता तो है ही, अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में भी चट्टानी एकता दिखाई देने लगी है. आगामी चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनेगी.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष की आंख की रोशनी समाप्त हो गई है, उन्हें बिहार का विकास नहीं दिखता है. पटना में आंख के कई अस्पताल हैं, उन्हें इलाज कराना चाहिए.
इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यही जज्बा आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम का उद्घोष है. यह जज्बा प्रदेश के लिए गलत भी नहीं है. एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और उत्साह से बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी और बिहार के विकास की गति और तेज होगी. कोई भी प्रदेशवासी अपने प्रदेश का विकास देखना चाहता है.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में महिलाओं के सशक्तीकरण को नई उड़ान मिल रही है. आज बिहार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. कल बिहार की महिलाएं जहां सुरक्षा की बात करती थीं, आज पुलिस विभाग में पहुंचकर महिलाएं राज्य के लोगों को सुरक्षित कर रही हैं. आज महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मुख्य कड़ी बन गई हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जब जंगलराज वालों से प्रदेश को मुक्त किया था, तब उन्होंने कई सपने देखे थे, आज उन्हीं सपनों को एनडीए की सरकार पूरा कर रही है. युवाओं की बात हो या महिलाओं की, किसानों की बात हो या छात्रों की, सभी के सपने पूरे हो रहे हैं.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को भी अब समझ लेना चाहिए कि वे कुछ भी कर लें, उनका बिहार के प्रति किया गया ‘पाप’ उन्हें नहीं छोड़ने वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर हुए विकास की चर्चा आज देश में हो रही है. बिहार ‘विकसित प्रदेश’ बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र सरकार से मिल रही मदद से बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ चुकी है.
–
एमएनपी/एबीएम