दूसरे राज्यों की तरह बिहार चुनाव में भी विपक्ष होगा बेहाल : संजय निषाद

Lucknow, 12 सितंबर . उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन ने Friday को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शपथ ग्रहण करने के बाद उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी.

इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “विपक्ष में लोग तो एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन उनका दिल एक साथ नहीं दिखाई देता है. जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में विपक्ष का जो हाल हुआ है, वही बिहार में भी होगा.”

कांग्रेस के एआई वीडियो की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के निम्न-स्तरीय राजनीतिक कृत्यों को रोका जाना चाहिए. जनता सब जान रही है, जल्द ही चुनाव में उनको इसका जवाब मिल जाएगा.

उन्होंने कहा, “मैं Prime Minister को पत्र लिखने जा रहा हूं. social media प्लेटफॉर्म को भी सजग बनाना होगा. जब तक अमेरिका के हाथ में social media रहेगा, तब तक इस तरह का काम होता रहेगा.”

Bengaluru के शिवाजी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सेंट मैरी के नाम पर रखने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मंत्री संजय निषाद ने कहा, “भारत की अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, और विदेशियों के नाम पर किसी भी चीज का नाम रखना अस्वीकार्य है. इस तरह के कृत्यों का देशव्यापी विरोध होगा.”

अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की हत्या पर, मंत्री संजय निषाद ने कहा, “विदेशों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा संबंधित कानूनों के तहत तय होती है, इस संबंध में अमेरिका को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.”

शिवसेना यूबीटी ने मुखपत्र सामना के जरिए उपराष्ट्रपति चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का जिक्र किया. इस पर उन्होंने कहा कि जीत तो जीत होती है, हम लोगों ने पहले ही कहा था कि जीत हमारी होगी, और इस पर अब कोई टिप्पणी सही नहीं होगी.

एसएके/एबीएम