विपक्ष इस देश को पाकिस्तान बनाना चाहता है: आचार्य प्रमोद कृष्णम

आगरा, 18 नवंबर . आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव करा लिए जाए तो परिणाम उलट आएंगे. उन्होंने कहा कि वाड्रा राजनीति में बहुत रुचि ले रहे हैं, उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए.

उन्होंने कहा कि लोगों में गुस्सा है, क्योंकि जिन्हें उन्होंने वोट किया, वे नहीं जीते. वाड्रा यही नहीं रूके. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही Government बनाई जाएंगी तो इसका क्या मतलब रह जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दोष देना ठीक नहीं है. वे निडरता के साथ देशहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे.

वाड्रा के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह राजनीति में आने के लिए बहुत उत्सुक हैं. रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ना चाहिए और राहुल गांधी को अब उन्हें Lok Sabha चुनाव लड़ाना चाहिए.

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्ष इस देश को Pakistan बनाना चाहता है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने वाले लोग चाहते हैं कि India का एक बार फिर से बंटवारा हो जाए.

आचार्य ने कहा कि अब तक यह लोग ईवीएम, चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते थे, अब एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, जबकि एसआईआर देश को मजबूत करता है.

उन्होंने कहा कि एसआईआर का विरोध करने वाले लोग मोहम्मद अली जिन्ना के नक्शे कदमों पर चलकर देश को एक बार फिर तोड़ना चाहते हैं. संघ पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्र को समर्पित एक संस्था है. India की संस्कृति का संगठन है. उसका समर्थन करना चाहिए.

डीकेएम/वीसी