नई दिल्ली, 18 मार्च, . नागपुर हिंसा में सोमवार को सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हैं. नागपुर में हुई हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने दावा किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. नागपुर हिंसा पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी देवेंद्र फडणवीस की सरकार को घेरा है और कहा कि यह जो घटना हुई है इसके लिए वो बयान जिम्मेदार हैं, जिनकी वजह से लगातार नफरत फैलाया जा रहा था. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने साफ कर दिया है कि दंगों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
नागपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी मिली थी. मुझे लगता है कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश है. ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों पर हमला हुआ, हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
मामले में विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम विपक्ष के लोग ही कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कुछ ही संख्या में विपक्ष बचा हुआ है. वह उन्हीं वोटों के भरोसे बचा हुआ है. दोनों धर्मों में झगड़ा कराकर विपक्ष अपना वोट बैंक फिक्स करना चाहता है.
भाजपा सांसद भागवत कराड ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा है कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेगी. विपक्ष जो आरोप लगा रहा है, वह गलत है.
बता दें कि नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हिंसा एक अफवाह से शुरू हुई, जिसमें कहा गया था कि एक प्रतीकात्मक कब्र पर रखी चादर पर धार्मिक चिह्न था, जिसे जलाया गया. शाम को यह अफवाह फैली और देखते ही देखते हालात बिगड़ गए, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. हिंसा में 12 दोपहिया वाहन तोड़े गए और एक क्रेन, दो जेसीबी तथा कुछ चार-पहिया वाहनों में आग लगा दी गई. घटनास्थल पर 80 से 100 लोग जमा हो गए थे.
हालात तब और गंभीर हो गया, जब एक पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा, पांच आम लोगों को भी चोटें आईं. फडणवीस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले में सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने अच्छा काम किया है और आगे भी कड़ी कार्रवाई होगी.
–
डीकेएम/