बंगाल सरकार के बजट को विपक्ष ने बताया ‘दिखावा’

कोलकाता, 12 फरवरी . पश्चिम बंगाल विधानसभा में वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. विपक्षी दलों के विधायकों ने बजट को सिर्फ “दिखावा” बताया है.

भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहिड़ी ने से कहा, “कुल मिलाकर यह एक चतुर बजट है, जो खेल खेलने की कोशिश करता है. यह एक बहुत बड़ा बजट है, लेकिन इस बजट के कुछ हिस्सों को सदन में पढ़ा ही नहीं गया. आवंटित राशि का अधिकांश हिस्सा प्रतीकात्मक है. नदियों को जोड़ने के लिए 200 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि वह 200 करोड़ का क्या करेगी? यही नहीं, घाटल मास्टर प्लान के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इन सभी परियोजनाओं के लिए बहुत अधिक आवंटन मिला है, जो वास्तव में केवल लोगों को धोखा देने का प्रयास करता है. मुझे नहीं लगता कि वे लोगों को लंबे समय तक धोखा दे सकते हैं.”

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा, “सिर्फ चार प्रतिशत डीए देने से क्या होगा? हमारा कहना है कि केंद्र के बराबर डीए दिया जाना चाहिए. यह बजट सिर्फ दिखावा है.”

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी बजट पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा, “हमने सदन में कई बार विरोध किया, क्योंकि यह बजट पूरी तरह से जनविरोधी है. यह सरकार दिवालिया है. इसमें रोजगार का कोई प्रावधान नहीं है. हमें रोजगार चाहिए. बंगाल में दो करोड़ से अधिक बेरोजगार युवा रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा विधायकों के साथ बंगाल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया था.

एफएम/एकेजे