Thursday , 30 March 2023

भुवाणा एलिवेटेड का विरोध, ग्रामीण बोले- जरूरत नहीं, जबरन पैसा खर्च कर रही सरकार

बजट घोषणा के बाद भुवाणा में एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. गांव के सभी निवासी और व्यापारी एकजुट होकर खेड़ा देवी माता के मंदिर प्रांगण में सरपंच मोहन जी डांगी के नेतृत्व में एकत्रित होकर मीटिंग रखी और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की गांव से जो रोड गुजर रही है!

जहा सरकार द्वारा एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की गई है पर यहां एलिवेटेड रोड की कोई जरूरत भी नहीं है और अगर यह एलिवेटेड रोड बनता है तो यहां के छोटे व्यापारी और बरसों से रह रहे निवासियों को भविष्य में अपना आशियाना खाली करके जाना पड़ेगा मीटिंग में पधारे सभी वरिष्ठ जन ने सब की बात को सुनते हुए यह फैसला लिया कि अगर सरकार अपने फैसले को नहीं बदलती है तो उसका विरोध किया जाएगा और रोड को बंद कर अपना विरोध जताएंगे, गांव के लोगों द्वारा ब्रिज की मांग कभी नहीं की गई फिर यह किसे फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

इस मीटिंग के तहत यह फैसला लिया गया कि कल दिनांक 27 को सुबह 10:00 बजे समस्त ग्रामवासी और व्यापारी इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्री पहुंचेंगे और एलिवेटेड रोड के विरोध में ज्ञापन देंगे ! मीटिगं में उपस्थित रहे गणमान्य सुनीता मांडावत जिला परिषद सदस्य, जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी, एडवोकेट लोकेश मेनारिया, वार्ड पंच में प्रकाश प्रजापत, गणेश डांगी, शंकर डांगी, ललित चोरड़िया,राम लाल गमेती, कुकाराम, ग्रामीण में हिरा लाल, दुर्गाशंकर, प्रभु लाल, रमेश डांगी, पुष्पेन्द्र परमार, मांगु भाई, योगेन्द्र सिंह, शिवशंकर,पुजारी मांगी लाल, केशु लाल,जयेश और समस्त व्यापारीगण और ग्रामवासी उपस्थिति रह.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …