राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को व‍िधानसभा उपचुनाव में उम्‍मीदवार बनाने पर विपक्ष ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली, 26 फरवरी . आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम सीट से व‍िधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया. माना जा रहा है राज्यसभा से खाली हुई उनकी सीट से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं. इस पर आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इशारों-इशारों में तंज कसा. साथ ही कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह ‘बिट्टू’ ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा.”

स्वाती मालीवाल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “कुर्सी के लिए… कभी दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा का लाल, अब पंजाब दा पुत्तर….”

पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी अपने एक्स पोस्ट में केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए प्लान के अनुसार काम शुरू होने लगा है. केजरीवाल अगर राज्यसभा सदस्‍य बन जाते हैं, तो वह ‘अंडर कवर चीफ मिनिस्टर’ बनकर पंजाब को कंट्रोल करेंगे. चेहरा भगवंत मान का होगा, लेकिन कंट्रोल केजरीवाल का होगा. इसके बाद दिल्लीवाले ऐसे हालात बना देंगे कि भगवंत मान साहब को किसी बहाने से हटा दिया जाएगा और अरविंद केजरीवाल खुद मुख्यमंत्री बन जाएंगे.”

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह ‘बिट्टू’ ने एक्स पर क‍िए पोस्ट में लिखा, “आम आदमी पार्टी के मौजूदा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा अचानक लुधियाना पश्चिम सीट से उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में जाने की योजना बना रहे हैं? क्या उन्हें दिल्ली में सरकारी बंगला चाहिए? अपनी तानाशाही को कायम रखने के लिए यह आदमी किसी भी हद तक जा सकता है. लालच की कोई सीमा नहीं होती!”

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने लुधियाना पश्चिम सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है.

‘आप’ नेता संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम सीट से टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लुधियाना पश्चिम सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के नेतृत्व का आभारी हूं. अपने गृहनगर से गहराई से जुड़े होने के नाते, मैं समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं.”

पीएसएम/