नई दिल्ली, 26 नवंबर, . जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाने की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी. विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में जनता के बीच संविधान को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की. लेकिन चुनावी राज्यों में हार के बाद विपक्ष का चेहरा बेनकाब हो गया है. जनता विपक्ष के झूठ और फरेब की राजनीति में आने वाली नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए तमाम काम किए है. जनता का भरोसा पीएम मोदी पर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
संजय झा ने आगे कहा कि पहले चुनाव नहीं होते थे, गरीबों को सत्ता से वंचित कर दिया जाता था. पहले मतपत्रों और मतपेटियों को लूट लिया जाता था. गरीबों को ताकत तब मिली जब ईवीएम आया. हम इसके समर्थक हैं. जब विपक्ष चुनाव जीते तो ईवीएम ठीक जब हारे तो इसे दोषी ठहराना जायज नहीं है. जनता ऐसे लोगों का हिसाब ले रही है. सर्वसमाज को लेकर चलना और वंचित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
संविधान सदन में संविधान दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी ने संविधान की ऐतिहासिक यात्रा और गौरवशाली विरासत का सम्मान करने के लिए एक विशेष डाक टिकट जारी किया.
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने “भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक” और “भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा” नामक पुस्तकों का विमोचन भी किया.
संविधान दिवस भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ.
–
एकेएस/केआर