![]()
Patna, 19 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर विपक्ष ने खूब भ्रम फैलाया. जनता ने उन दलों और उनके उम्मीदवारों को पूरी तरह नकार दिया. अगर अब भी कांग्रेस इसका विरोध कर रही है तो यह उनकी मानसिक दिवालियापन और हताशा को दर्शाता है.
20 नवंबर को Patna के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर नीरज कुमार ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का क्षण होगा. लाखों लोग गांधी मैदान में इसका गवाह बनेंगे. मैं विपक्ष से कहता हूं, घबराएं नहीं, हिम्मत से काम लें. राजनीति में वही टिकता है जो साहस दिखाता है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा दिखाया. यह उत्सव का दिन है और इसके साक्षी बिहार की जनता बनेगी.
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को India लाए जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी Government की एजेंसियां और विदेश नीति इतनी मजबूत हैं कि कोई भी अपराधी कितना भी दूर भाग जाए, उसे न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि देश धर्म के आधार पर नहीं चल सकता. पड़ोसी देश Pakistan, बांग्लादेश देख लीजिए, वहां अल्पसंख्यकों पर क्या हो रहा है, लोकतंत्र को गला घोंटा जा रहा है. India का संविधान ही हमारी ताकत है.
दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है. एनआईए जैसी सक्षम एजेंसी जांच कर रही है. Prime Minister और गृह मंत्री स्वयं पीड़ितों का हाल जान चुके हैं. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बताते चले कि एसआईआर को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी. लेकिन, चुनाव में इसका असर देखने को नहीं मिला. एनडीए ने 202 सीट जीतकर बंपर जीत हासिल की. 20 नवंबर को गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी हो रही है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना है.
–
डीकेएम/एएस