बिहार में जनता के दिए बहुमत का अपमान न करे विपक्ष: राहुल नार्वेकर

Mumbai , 16 नवंबर . बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. नतीजों के बाद से Political बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच Maharashtra विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एनडीए की जीत का श्रेय Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया. उन्होंने विपक्ष पर जनता का अपमान करने का आरोप लगाया.

Maharashtra विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “बिहार में एनडीए ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है. इसके लिए मैं बिहार की तमाम जनता को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक बार फिर Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली Government पर भरोसा जताया. लोगों ने बिहार में एनडीए की विचारधारा वाली Government लाकर राज्य की प्रगति का मार्ग खोला है.”

बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के निराशाजनक प्रदर्शन और खासतौर पर Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल को लेकर राहुल नार्वेकर ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “नाच न आवे आंगन टेढ़ा, यह विपक्ष की कहानी है. जब Lok Sabha चुनाव हुए थे और विपक्ष को अच्छी सीट मिली थी, तो उस समय किसी ने आरोप-प्रत्यारोप नहीं किए थे, लेकिन आज जब विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो कई बहाने कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “जब किसी की हार होती है तो उसे बहुत ही शान के साथ स्वीकार करना चाहिए. विपक्ष के पास जनता द्वारा दिए गए बहुमत का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. इस चुनाव में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं समेत सभी वर्गों ने एनडीए के प्रति विश्वास दर्ज कराया है.”

उन्होंने विपक्ष के वोट चोरी के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा, “जब वे वोट चोरी की बात करते हैं तो जनता बेवकूफ नहीं है, वह सब समझती है. जब विपक्ष को अच्छे नतीजे मिलते हैं तो वे वोट चोरी की बातें नहीं करते. जब उनका पराजय होता है तो वे वोट चोरी की बातें करते हैं. ऐसे आरोप लगाकर लोग जनता का अपमान करने का काम कर रहे हैं.”

एससीएच/डीकेपी