विपक्ष को कम से कम अपनी सेना पर अटूट भरोसा करना चाहिए : नूपुर शर्मा

फिरोजाबाद, 30 जुलाई . संसद में विपक्षी दल ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम हमला और सीजफायर के मुद्दे पर Government से सवाल करने में जुटी है. इसी बीच, नूपुर शर्मा ने Wednesday को विपक्ष की आलोचना की. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपनी Government और मंत्रियों पर शक करते हैं. जबकि, दूसरों पर भरोसा कर रहे हैं.

दरअसल, संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दल अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले दावे को लेकर Government को घेरने में जुटे हैं. विपक्षी दल Government से स्पष्ट जवाब देने की मांग कर रहे हैं.

नूपुर शर्मा ने से बातचीत में कहा, “संसद सत्र से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष का एक ही काम है आर्मी, कानून-व्यवस्था, Government और मंत्रियों पर शक करना. जबकि, दूसरों पर भरोसा करते हैं. कांग्रेस पार्टी Pakistan परस्त कब हो जाती है, उन्हें समझ में नहीं आता. उन्हें समझना चाहिए कि वो Government का विरोध करते-करते India का विरोध और फिर Pakistan का पक्ष ले लेते हैं.”

उन्होंने कहा, “संसद की कार्यवाही को मैंने सुना. Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को भी सुना. मेरे हिसाब से विपक्ष को थोड़ा संयम के साथ अपनी बात रखनी चाहिए. उन्हें कम से कम अपनी सेना पर अटूट भरोसा करना चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ट्रंप के सीजफायर वाले बयान पर Government को घेर रहा है. Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर Prime Minister से स्पष्ट प्रतिक्रिया देने की मांग की थी. पीएम मोदी ने चर्चा में भाग लेते हुए Tuesday को जवाब दिया. उन्होंने Lok Sabha में कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने India को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका था.

एससीएच/एबीएम