विरोधी दल के नेता जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं : जनक राम

बेतिया, 25 जनवरी . बिहार के बेतिया में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री जनक राम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा के विरोधी दल के नेता हों या बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता, घूम-घूमकर अनुसूचित जाति के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव से लेकर सोनिया गांधी या कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री हों, समय-समय पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और संविधान को तार-तार करने का काम किया है. इन लोगों ने बराबर दलितों का अपमान किया है, आज वही लोग दलितों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं लगातार अपने समाज में जाकर वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को रख रहा हूं, जिससे उन्हें पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार में अंतर को समझने का अवसर मिलता है. केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार में दलितों के लिए विकास के कार्य किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती पार्टियां हमारे समाज को धोखा देकर सत्ता में आती थी, लेकिन आज उसे वोट नहीं मिल रहा है. महागठबंधन के लोग सत्ता से बाहर हैं. आज गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तो विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है.

उन्होंने छात्रावास के बच्चों से भी मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने शिक्षा में सुधार और उनकी दशा सुधारने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिया कि उन्हें शिक्षा दिलाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

एमएनपी/एबीएम