विपक्षी दलों ने आदिवासी को वोट बैंक समझकर लूटा: सीएम मोहन यादव

अलीराजपुर, 15 नवंबर . Madhya Pradesh में बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. अलीराजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने आदिवासियों को वोट बैंक समझकर लूटा है. अलीराजपुर के कार्यक्रम में जनजातीय वर्ग के लोगों ने Chief Minister यादव का पारंपरिक स्वागत किया.

Chief Minister मोहन यादव ने भाई-बहनों के द्वारा बनाए गए जैकेट की मुक्त कंठ से सराहना की. उन्होंने अंग्रेजों की तोप और बंदूक के सामने तीर-धनुष से लड़ने वाले हमारे इस वीर जनजातीय समाज को प्रणाम किया और कहा कि परमात्मा ने अलीराजपुर को प्राकृतिक सौंदर्य की अनमोल देन दी है, जंगल, पेड़, नदियां, झरने, पहाड़ियां, और इनके बीच ताड़ी के पेड़ का आनंद अलग ही है.

Chief Minister यादव ने अंग्रेजों द्वारा जनजातीय वर्ग पर किए गए अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा, “अंग्रेजों ने अपने स्वार्थ के कारण अनेक अत्याचार किए. खून की नदियां बहा दीं, जल-जंगल-जमीन और धर्म पर अन्याय किया तथा गरीबी थोप दी. जनजातीय समाज ने जीवन और मृत्यु के बीच खड़े होकर भी मौत से आंख में आंख डालकर बात करने का साहस दिखाया है. विपक्ष ने आदिवासी अंचल को केवल वोट बैंक समझकर लूटा-खसोटा. विपक्षी हमारे गौरवशाली इतिहास को जनता के सामने नहीं आने देते.”

उन्होंने बिरसा मुंडा और छीतू किराड़ की प्रतिमा का अनावरण कर उनके गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया है. आदिवासी अंचल में जब हम अपने नायकों की जयंती मनाते हैं तो हमारे लिए वही दीपावली, दशहरा और भगोरिया का आनंद होता है. झाबुआ और अलीराजपुर क्षेत्र में छीतू किराड़ ने संघर्ष के बल पर 7,000 लोगों की फौज तैयार की और भीषण लड़ाई लड़ी.

Chief Minister यादव ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि हम अपने आदिवासी नायकों के जन्मोत्सव मनाते हैं तो कुछ लोगों को यह भी तकलीफ होती है. वहीं आज यहां 250 करोड़ रुपए के 156 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया है. उड़द और सोयाबीन में पीला मोजैक और कीट रोग लगने के कारण 45 करोड़ रुपए के मुआवजे की घोषणा भी की गई.

एसएनपी/डीकेपी